कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे लोगों के लिए कोरोनावायरस से जुड़े करंट अफेयर्स के कुछ जरूरी सवाल
Covid 19 Gk Question
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में कोविड-19 पर मंत्री समूह की उच्चस्तरीय बैठक कहाँ आयोजित की गई है – नई दिल्ली
कोविड-19 के वैक्सीन के लिए हाल ही में मनुष्यों पर पहला परिक्षण कहां पर शुरू हुआ है – अमेरिका
अभी हाल ही में कोरोना वायरस ट्रैकर किसने लांच किया है – माइक्रोसॉफ्ट
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वच्छ हाथों की शक्ति को बढ़ावा देने के लिए सेफहैंड़स चुनौती की शुरूआत किसने की है –WHO
व्हाट्सएप के लिए भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस पर पूछे गये सवालों के जवाब देने के लिए किस नाम से चैटबॉट बनायी है – मायगोव कोरोना हेल्पडेस्क
किसने कोविड-19 महामारी से संबंधित जानकारी के लिए एक वेबसाइट लांच की है – SAARC आपदा प्रबंधन केंद्र
आरबीआई ने कोविड-19 महामारी को बीच कितने करोड़ की बॉन्ड खरीद के साथ अतिरिक्त चलनिधि देने का फैसला किया है – 30,000
छात्रों के लिए कोरोना वायरस सुरक्षा उपायों पर नए टेली हेल्पलाइन नंबर की घोषणा किसने की है – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
कोविड-19 से लड़ने के लिए के लिए सरकार ने कितने दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है– 21
मणिपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग ने कोरोना वायरस के मद्देनजर इथाईल अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर की कितनी बोतलें बनाई है – 500
किस केंद्र शासित प्रदेश ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी उपभोक्ताओं को अप्रैल और मई 2020 तक राशन देने की घोषणा की है – जम्मू और कश्मीर
कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कितनी निजी प्रयोगशाला श्रृंखलाओं को मंजूरी दी गई है – 29
किस बैंक ने IND – COVID इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन की घोषणा की है – इंडियन बैंक
केन्द्रीय सरकार नें गरीबों के लिए कितने रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की है – 1.7 लाख करोड़
COVID-19 टास्क फोर्स की स्थापना किसने की है– विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST)
केंद्र सरकार ने 3-प्लाई फेस मास्क की कीमत 30 जून तक कितने रूपये तय की है – 16 रूपये
कोरोना वायरस की पहचान सबसे पहले किस दशक में हुई थी? – 1960 के दशक में
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) किस तारीख को नोवेल कोरोना वायरस को महामारी के रूप में मान्यता दी है – 11 मार्च 2020
भारत में कोरोना वायरस से पहले मृत्यु किस राज्य में हुई थी? – कर्नाटक
संयुक्त राज्य अमेरिका कोरोना वायरस को कारण पहली मौत किस राज्य में हुई थी? – वाशिंगटन
कोरोना वायरस कितने प्रकार के होते हैं – सात प्रकार के
कोरोना वायरस का नाम किस भाषा से उत्पन्न हुआ है – लेटिन भाषा
सूक्ष्मदर्शी (Microscope) द्वारा देखने पर कोरोना वायरस की संरचना किसके समान दिखाई देती है? – Crown (मुकुट के समान)
कोरोना वायरस के नए वायरस को अस्थायी रूप से क्या नाम दिया गया था? – 2019-n Cov
UNCTAD रिपोर्ट के अनुसार भारत कोरोना वायरस के कारण प्रभावित अर्थ व्यवस्था में किस स्थान पर है – 10वें स्थान पर
कोरोना वायरस के कारण किस राज्य में पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाया गया है – पंजाब
विज्ञानिकों ने वुहान से फैले कोरोना वायरस को क्या नाम दिया है? – SARS- COV-2
कोरोना वायरस के कारण किस दिन देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया है? – 22 March 2020
COVID-19 को किसने महामारी घोषित किया है? – WHO नें
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन करने वाला पहला राज्य कौन -सा बना है। – राजस्थान
COVID-19 मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है – फेफड़े को
कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए Google ने कौन सा नया वेबसाईट शुरू किया है? – google.com/covid19
नोवेल कोरोना वायरस के क्या लक्षण है? – बुखार, खाँसी, सासों में कमी
कोरोना वायरस का प्रकोप चीन के किस प्रान्त में हुआ था? – हुबेई
SARS वायरस 2002 में किस देश में फैला था? – सऊदी अरब
महामारी रोग अधिनियम का कौन – सा खंड राज्य सरकारों / केंद्रशासित प्रदेशों को विशेष उपाय करने और किसी भी प्रकोप को रोकने के लिए नियम बनाने का अधिकार देता है? – धारा 2
SARS में A का मतलब है? – Acute (तीव्र)
कोरोना वायरस एक तरह का सामान्य वायरस है, जो किसके संक्रमण का कारण बनता है? – नाक, साइनस, ऊपरी गला
MERS सबसे पहले किस देश में फैला था? – सऊदी अरब