उत्तराखंड सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न (Uttarakhangk important question Answer)


उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2023



Q-1 चन्द वंश का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था

Ans- बाजबहादुर चन्द


Q-2  चन्द राजाओं का राज चिन्ह क्या था

Ans- गाय


Q-3 चन्दों और मुगलों में सम्बन्ध होने की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है

Ans-शाहनामा और जहांगीरनामा से


Q-4 कुमाऊँ में चन्द शासन का अंत कब और किसके द्वारा किया गया

 Ans-1790 ई . में नेपाली गोरखाओं द्वारा


Q-5 चन्द वंश का अंतिम शासक कौन था

 Ans-महेन्द्र चन्द्र


Q-6 अल्मोड़ा शहर में स्थित मल्ला महल के किले का निर्माण किस चन्द शासक ने कराया था ?

Ans-: कल्याण चंद ने


Uttarakhand One Liner Question In Hindi

Q-7 परमार वंश के किस शासक ने अपनी राजधानी चांदपुरगढ़ से देवलगढ़ और देवलगढ़ से श्रीनगर में स्थानान्तरित की ?

Ans-:अजयपाल ने


Q-8 परमार शासकों को ' शाह ' की उपाधि किसके द्वारा दी गई ?

Ans- लोदियो द्वारा


Q-9 सर्वप्रथम किस परमार शासक ने अपने नाम के आगे ' शाह ' की उपाधि धारण की ?

Ans- बलभद्र शाह ने


Q-10 किस परमार शासकों ने मुगल दाराशिकोह के पुत्र सुलेमान शिकोह को संरक्षण दिया

Ans-पृथ्वीपति शाह ने


Q-11 गढ़वाल शासक मानशाह और महिपतिशाह के समय कौन से हमले हुए

Ans- तिबती हमले


Q-12 किस प्रागैतिहासिक स्थल के शैल चित्र में योगमुद्रा में मानव का चित्रण किया प्रश्न है ?

Ans- फलसीमा ( अल्मोड़ा ) के


Q-14 नर्तकों का सुन्दर चित्रण किस शैलचित्र में किया गया है

Ans- कसार देवी ( अल्मोड़ा ) के :


Q 13-मलारी गावं के प्रागैतिहासिक पुरास्थल की खुदाई कब और किसके द्वारा कई प्रश्न गई ?

Ans-गढ़वाल वि . वि . श्रीनगर द्वारा , 2002 में


Q- 14 किस स्थल से नीले रंग के शैल चित्र मिले हैं

 Ans-: हुडली ( उत्तरकाशी )


Q 15- पालिभाषा के बौद्ध साहित्यों में उत्तराखण्ड क्षेत्र के लिए प्रयुक्त शब्द क्या था

Ans-( हिमवंत


Q 16- किस ग्रंथ में उत्तराखण्ड क्षेत्र के लिए उत्तर - कुरु शब्द प्रयुक्त किया गया है ?

Ans-ऐतरेव ब्राह्मण में


Q-17 : स्कन्दपुराण में उत्तराखण्ड क्षेत्र की सर्वाधिक चर्चा है । इसमें इस क्षेत्र को क्या नाम दिया गया है

Ans- मानसखण्ड और केदारखण्ड


Q-18  उत्तराखण्ड का प्रथम उल्लेख किस धार्मिक ग्रंथ में मिलता है ?

Ans-: ऋग्वेद में


Q-19 ऋग्वेद में  उत्तराखण्ड क्षेत्र के लिए कहा गया है

Ans-: देवताओं एवं मनीषियों की पूर्ण भूमिजवाब


Q -20 उत्तराखण्ड पर शासन करने वाली प्रथम राजनीतिक शक्ति कौन - सी था ।


Q- 21 कुणिन्द वंश का सबसे शक्तिशाली शासक कौन था ?

Ans- अमोघभूति


Q-22 शकों के बाद राज्य के तराई क्षेत्रों पर किसका अधिकार हो गया था ?

And कुषाणों का


Q-23 6ठीं शती के उत्तरार्ध में किसने उत्तराखण्ड पर अधिकार कर लिया था ?

Ans-  कन्नौज के मौखरियों ने


Q-24 मौखरियों के बाद उत्तराखण्ड पर किस बाहरी राजवंश की सत्ता स्थापित हई ?

Ans - वर्धनवंश ( हर्ष )


Q-25 उत्तराखण्ड के किस राजवंश को प्रथम ऐतिहासिक राजवंश माना जाता है ।

Ans- कार्तिकेयपुर राजवंश


Q-26 700 ई . से लगभग 1050 ई . तक शासन करने वाले कार्तिकेयपुर राजवंश की पहले 300 वर्षों तक राजधानी चमोली के कार्तिकेयपुर नामक स्थान पर थी , उसके बाद राजधानी बनाई गई 

Ans- बागेश्वर के बैजनाथ में


Q-27: कार्तिकेयपुर राजवंश के प्रथम परिवार ( वंश ) का प्रथम राजा कौन था

Ans- बसन्तदेव


Q-28 निम्बर वंश का वह कौन शासक था , जिसने समस्त उत्तराखण्ड को एक सूत्र में प्रश्न बांधना चाहता था ? 

Ans निम्बर पुत्र इष्टगण ने


Q-29 जागेश्वर में किस शासक ने नवदुर्गा महिष्मदिनी , लकुलीश , तथा नटराज आदि मंदिरों का निर्माण किसने कराया

Ans- इष्टगण


Q-30 पांडुकेश्वर ताम्रपत्र में किस शासक को कलिकलंक पंक में मग्न धरती के उमार के लिए बराहवतार बताया गया है

Ans-: इष्टगण पुत्र ललित सूरदेव को


Q 31- बैजनाथ मंदिर को किसने बनवाया

Ans- ललितपुत्र भूदेव ने



Q-32 राज्य में वन नीति के विरोध में व्यापक जन आन्दोलन कब चलाया गया ?

Ans- वर्ष 1911 से 1917 के मध्य


Q-33 किस आन्दोलन में भोलूराम और नागेन्द्र शहीद हो गए ?

Ans- कीर्तिनगर आन्दोलन में


Q-34 राज्य की भाषा ( कुमाऊँनी ) में प्रथम अखबार का प्रकाशन अल्मोड़ा से शुरू कब हुआ ?

Ans-1871 ई . में


Q-35 वर्ष 1947 में देहरादून से किस पत्रिका का प्रकाशन हुआ ?

Ans- युगवाणी


Q-36 वर्ष 1932 में राज्य के किस महिला आन्दोलनकारी को जिन्दा या मुर्दा पकड़ने का आदेश जारी किया गया था

Ans- कुन्ती वर्मा को

Q-37 वर्ष 1941 में गाँधीजी ने अपनी ब्रिटिश शिष्या सरला बहन को कौसानी भेजा जहाँ पहुँचकर उन्होंने कौन - सा आश्रम स्थापित किया ?

Ans- लक्ष्मी आश्रम


Q- 38 चनौदा ( सोमेश्वर अल्मोड़ा ) में कब शान्तिलाल त्रिवेदी ने गांधी आश्रम की स्थापना की

Ans- वर्ष 1937


Q- 39 एक लम्बे संघर्ष और आन्दोलन के बाद राज्य में एक साथ दो विश्वविद्यालयों की स्थापना हुई

Ans-  वर्ष 1973 में


Q-40 उत्तराखण्ड पृथक् राज्य की मांग सर्वप्रथम कब उठाई गई ?

Ans- वर्ष 1938 में


Q-41 लाल किले की प्राचीर से किस प्रधानमन्त्री ने सर्वप्रथम उत्तराखण्ड के गठन की घोषणा की ?

Ans- एच . डी . देवगौड़ा ने


Q-42: देहरादून में प्रजा मण्डल की स्थापना का उद्देश्य था ?

Ans-: जनता को टिहरी राज्य के कुशासन से मुक्त करना


Q-43: गढ़वाल सर्वदलित परिषद् का गठन वर्ष 1982 में किसने किया था ?

Ans- जयानंद भारती ने


Q-44: हिमाचल और उत्तराखण्ड को मिलाकर एक वृहद् हिमालयी राज्य बनाने के उद्देश्य से पर्वतीय विकास जन समिति ' नामक संगठन का गठन कब किया गया ?

Ans- वर्ष 1950 में


Q-45 कब टिहरी रियासत को छोड़कर पूरे उत्तराखण्ड में जगह - जगह पर तिरंगा फहराया गया और कई स्थानों पर नमक बनाया गया ? 2

Ans-6 जनवरी , 1930 को


 Q-46 लक्ष्मीदत्त जोशी के अनुसार कार्तिकेयपुर के राजा मूलतः कहाँ क थे ?

Ans- अयोध्या के


Q-47 कार्तिकेयपुर राजाओं के देवता कौन थे

Ans- कार्तिकेय


Q-48 किस क्षेत्र में यह प्रचलित है कि " कार्तिकेयपुर वंश के अवसान पर सूर्य अस्त हो प्रश्न गया और रात्रि हो गई ?

Ans- कुमाऊँ क्षेत्र में


Q-49 कार्तिकेयपुर राजाओं की राजभाषा और लोकभाषा क्या थी ?

Ans- संस्कृतं और पालि


Q-50 कार्तिकेयपुर राजाओं के बाद मध्यकाल में कुमाऊँ क्षेत्र पर किन शासकों का आधिपत्य था ?

Ans- कतियूर या कत्यूरियों का

Popular posts from this blog

उत्तराखंड मे चंद वंश | चंद वंश राजा Chand Vansh in Uttarakhand in Hindi

उत्तराखंड के महिलाओं के द्वारा पहने जाने वालें प्रमुख आभूषण || Main Ornament of Uttarakhand

उत्तराखंड में प्रयुक्त होने वाले वाद्य यंत्र (Traditional musical instruments of uttarakhand)